Advertisement

पतंग के मांझे ने ली बाइक सवार की जान, फ्लाइओवर पर कटी गर्दन

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कटी पंतग के खूनी मांझे ने एक बाइक सवार की जान ले ली. पुलिस इस संबंध में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. साथ ही खूनी मांझा बेचने वाले भी पुलिस के निशाने पर है.

पुलिस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है पुलिस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कटी पंतग के खूनी मांझे ने एक बाइक सवार की जान ले ली. पुलिस इस संबंध में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. साथ ही खूनी मांझा बेचने वाले भी पुलिस के निशाने पर है.

यह दर्दनाक हादसा गाजियाबाद के ठाकुराद्वारा फ्लाई ओवर पर हुआ. बीती शाम करीब छः बजे दिल्ली निवासी योगेश बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी कटी हुई पंतग का मांझा उनके गले में फंदे की तरह आकर लिपट गया. योगेश जब तक बाइक रोक पाते तब तक तेज मांझे ने उनकी गर्दन रेत दी. योगेश बाइक समेत वहीं गिर पड़े.

Advertisement

जब तक उनके पास मदद पहुंचती, तब तक तड़पते योगेश ने वहीं फ्लाई ओवर पर ही दम तोड़ दिया. योगेश दिल्ली में ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. इस हादसे की जानकारी जैसे ही योगेश के घर पहुंची पूरे घर में मातम पसर गया.

गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज का कहना है कि परिवार की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है. वहीं बाजार में बिक रहे इस तरह के खतरनाक मांझे पर भी रोक लगाने की कोशिश की जाएगी. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी जो इस तरह के खतरनाक मांझे बेचेंगे.

खूनी मांझे से हुआ ये कोई पहला हादसा नहीं था. अक्सर इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं. जिसके बाद कोर्ट ने खतरनाक मांझे की बिक्री पर रोक लगाई थी. लेकिन बावजूद इसके यह तेज और खतरनाक मांझा बाजार में बिक रहा है. हर हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई की बात तो करती है. लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement