Advertisement

यूपीः अधूरे बने फ्लाईओवर से फिल्मी स्टाइल में नीचे गिरा बाइक सवार, हुई मौत

गाजियाबाद में मेरठ रोड पर बन रहे एक फ्लाईओवर से गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बैरिकेटिंग न होने की वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देर रात ससुराल से दिल्ली लौट रहा था दीपक देर रात ससुराल से दिल्ली लौट रहा था दीपक
राहुल सिंह
  • गाजियाबाद,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

गाजियाबाद में मेरठ रोड पर बन रहे एक फ्लाईओवर से गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बैरिकेटिंग न होने की वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक युवक का नाम दीपक (32 वर्ष) था. दिल्ली स्थित लोनी रोड निवासी दीपक एनडीएमसी में ठेकेदारी पर काम करता था. मृतक के भाई मनोज ने बताया कि 31 दिसंबर की रात दीपक नया साल मानने के लिए दादरी स्थित अपनी ससुराल गया था. सोमवार देर रात दीपक बाइक से दिल्ली लौट रहा था. दीपक ने अपनी बाइक मेरठ रोड तिराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ा दी.

Advertisement

दीपक इस बात से अनजान था कि फ्लाईओवर आधा बना हुआ है. जिसके बाद वह अपनी तेज रफ्तार बाइक के साथ करीब 25 फीट नीचे सड़क पर आ गिरा. हादसे के दो घंटे बीत जाने के बाद कुछ लोगों की दीपक पर नजर पड़ी. उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने गंभीर रुप से घायल दीपक को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

बताते चलें कि हादसे के बाद दीपक के परिजनों ने फ्लाईओवर पर पहुंचकर जीडीए की लापरवाही का एक वीडियो बनाया. वीडियो में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर न ही कोई बैरिकेट नजर आ रहा है और न ही किसी तरह का साइन बोर्ड दिखाई दे रहा है. जीडीए को जब वीडियो बनाए जाने की जानकारी मिली तो विभाग के कर्मचारियों ने फौरन फ्लाईओवर की एंट्री को पत्थर आदि रखकर बंद कर दिया.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर कोई बैरिकेट या साइन बोर्ड नहीं लगाया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी ने आगे कहा, इस मामले में अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement