Advertisement

गोली चलाकर व्यापारी से लाखों की लूट

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की चावला कॉलोनी स्थित मित्तल ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म के खुलते ही बाइक सवार छह बदमाश शोरुम के अंदर घुस आए. उन्होंने एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शोरुम मालिक अभी कुछ समझ में नहीं पाया था कि बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

हरियाणा के फरीदाबाद की घटना हरियाणा के फरीदाबाद की घटना
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की चावला कॉलोनी स्थित मित्तल ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म के खुलते ही बाइक सवार छह बदमाश शोरुम के अंदर घुस आए. उन्होंने एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शोरुम मालिक अभी कुछ समझ में नहीं पाया था कि बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. फायरिंग में दुकान पर मौजूद एक ग्राहक को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबि, सोमवार सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार छह बदमाश आए और व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सुनील मित्तल नामक व्यापारी थोड़ी देर पहले ही ऑफिस को खोलने के लिए आया था. उसने रुपयों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया. पहले बदमाशों ने व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसके बाद उससे लाखों रुपयों से भरा थैला मांगा जो उन्हें दे दिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लूट कर यह बदमाश मोटरसाइकिल पर फरार हो गए.

वारदात के तुरंत बाद दुकानदार ने घटना की सूचना देने के लिए पुलिस को फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा. अंत में लोगों ने थाने में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी. तब मौके पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. व्यापारी विनोद मित्तल की माने तो वह सेक्टर-9 में अपने घर पर थे. तभी उनके छोटे भाई सुनील का फोन आया कि दुकान में इस तरह के वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement