Advertisement

दिल्लीः गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़ का किया विरोध तो बाउंसर ने बॉयफ्रेंड को मारा चाकू

दिल्ली के एक नाइट क्लब में युवती से छेड़छाड़ के बाद उसके बॉयफ्रेंड को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस हमले में अफ्रीकी मूल के एक नागरिक समेत 3 लोग घायल हुए हैं.

दिल्ली के हौजखास इलाके की घटना दिल्ली के हौजखास इलाके की घटना
पंकज जैन/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

दिल्ली के एक नाइट क्लब में युवती से छेड़छाड़ के बाद उसके बॉयफ्रेंड को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस हमले में अफ्रीकी मूल के एक नागरिक समेत 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला दिल्ली के हौजखास स्थित WTC नाइट क्लब का है. पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार रात वह अपने बॉयफ्रेंड राहुल के साथ तकरीबन 10 बजे क्लब में दाखिल हुई थी. जिसके बाद क्लब के एक बाउंसर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी. दोनों ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो बाउंसर ने राहुल के साथ मारपीट की और फिर बंदूक की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया.

Advertisement

आरोपी बाउंसर यहीं नहीं रुका, उसने राहुल पर चाकू से भी कई वार किए. इस हमले में अफ्रीकी मूल का एक नागरिक और एक अन्य युवक घायल भी हो गए. क्लब में भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस क्लब में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement