Advertisement

छत्तीसगढ़ः महिलाओं को दिलाया लोन और रकम लेकर हुआ खुद फरार

छत्तीसगढ़ में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक ठग महिलाओं को करोड़ों रूपये का चूना लगाकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी ठग की तलाश में जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा की घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा की घटना
सुनील नामदेव/राहुल सिंह
  • कोरबा,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

छत्तीसगढ़ में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक ठग महिलाओं को करोड़ों रूपये का चूना लगाकर फरार हो गया. आरोपी ठग ने पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया, उन्हें खुद के व्यवसाय से जोड़ने के सुनहरे ख्वाब दिखाए. जिसके बाद महिलाओं के करोड़ों रूपये लेकर आरोपी ठग चंपत हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Advertisement

घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की है. आरोपी शख्स का नाम शफीक खान है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शफीक ने जिले में एक रजिस्टर्ड एनजीओ खोला था. एनजीओ का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना था. इसके लिए बकायदा शफीक के परिवार ने महिलाओं के लिए एक संस्था बनाई.

धीरे-धीरे संस्था से महिलाओं के जुड़ने का सिलसिला जारी रहा और देखते ही देखते लगभग 800 महिलाएं संस्था का हिस्सा बन गई. शफीक और उसके परिवार ने महिलाओं को अचार, पापड़, मोमबत्ती, अगरबत्ती, वॉशिंग पाउडर और साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया. वहीं सस्ते दाम और अच्छी क्वालिटी की वजह से उनके उत्पाद बिकने भी लगे.

महिलाओं का हौसला बढ़ा और शफीक ने तमाम महिलाओं के बैंकों में खाते खुलवाना शुरू किया. दरअसल बैंकों में खाते खुलवाना शफीक के प्लान का ही हिस्सा था. शफीक ने महिलाओं के उन खातों से व्यापार के नाम पर डेढ़-डेढ़ लाख रूपये का लोन निकलवाया. उसने लोन की रकम से कुछ हिस्सा महिलाओं को भी दिया.

Advertisement

800 महिलाओं के नाम पर लिया लोन
शफीक पर महिलाओं का बढ़ता भरोसा ही उन्हें महंगा साबित हुआ. दरअसल शफीक ने करीब 800 महिलाओं के नाम से अलग-अलग बैंकों में लोन के लिए अर्जी लगाई. संस्था के बढ़ते कद को देखते हुए बैंकों ने सभी आवेदनों पर लोन भी दे दिया. जिसके बाद शफीक ने महिलाओं को बैंकों से मिली रकम को जल्द दोगुना करने की बात कही.

पशुपालन व्यवसाय से जोड़ने के दिखाए ख्वाब
इतना ही नहीं, शफीक ने उन्हें मछली, मुर्गी और भेड़ पालन आदि के व्यवसाय से जोड़ने के भी ख्वाब दिखाए. महिलाओं के इसी भरोसे का फायदा उठाकर शफीक ने उनसे लोन में मिले करोड़ों रूपये ऐंठ लिए और रकम बटोरने के बाद शफीक फरार हो गया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, उनकी 13 सितंबर को शफीक से आखिरी बार बात हुई थी. इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया.

घर पर लटका मिला ताला
महिलाओं ने उसके घर पर जाकर दबिश दी लेकिन उसके घर पर ताला लटका हुआ था. वहीं जिस घर को शफीक अपना घर बताता था, वह घर भी किराये का निकला. ठगा सा महसूस करते हुए महिलाओं ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं महिलाओं से मिले दस्तावेजों में पुलिस को शफीक के इलाहाबाद निवासी होने का पता चला.

Advertisement

2015 से कर रहा था ठगी के खेल की तैयारी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शफीक खान ने साल 2015 में महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए संस्था का निर्माण किया था. कथित संस्था ने कोरबा जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी काफी प्रोडक्ट बेचे थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शफीक खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement