Advertisement

पति का नौकरानी के साथ था अवैध संबंध, पालतू तोते ने खोला राज

कुवैत में एक पालतू तोते ने अपनी मालकिन के सामने उसके पति के एक ऐसे राज का खुलासा किया कि जिसे सुनकर उसके होश ही उड़ गए. तोते की वजह से मालकिन को पता चला कि उसके पति का उसकी घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ अवैध संबंध है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पालतू तोते का सनसनीखेज खुलासा पालतू तोते का सनसनीखेज खुलासा
मुकेश कुमार
  • दुबई,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

कुवैत में एक पालतू तोते ने अपनी मालकिन के सामने उसके पति के एक ऐसे राज का खुलासा किया कि जिसे सुनकर उसके होश ही उड़ गए. तोते की वजह से मालकिन को पता चला कि उसके पति का उसकी घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ अवैध संबंध है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अरब टाइम्स की खबर के मुताबिक, तोता अपनी मालकिन के सामने वही वाक्य दोहराने लगा, जो मालकिन के पति और नौकरानी के बीच बातचीत में बोला गया था. तोते द्वारा बोले गए रोमांटिक बातों को सुनकर महिला दंग रह गई. इसके बाद उसने जांच किया तो पाया कि उसके पति का नौकरानी के साथ अवैध संबंध है. वह तोते को लेकर थाने पहुंच गई.

महिला ने पुलिस के सामने तोते से सारी बातें बुलाई. उसने पुलिस को बताया कि वह एक दिन ऑफिस से जल्दी घर आ गई थी, उस दिन उसका पति घबड़ाया हुआ दिख रहा था. उसका ये व्यवहार उसे अजीब लगा था. हालांकि, पुलिस ने तोते के बयान को मानने से इंकार कर दिया. महिला से ठोस सबूत लाने के लिए कहा है. गल्फ में अवैध संबंध गैरकानूनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement