Advertisement

दिल्लीः पिकनिक मनाने गई लड़की की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत

दिल्ली में पिकनिक मनाने गई एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका एक एनजीओ के साथ जुड़ी हुई थी. एनजीओ की तरफ से ही बच्चे और टीचर पिकनिक मनाने के लिए वाटर पार्क में आए हुए थे.

दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके की घटना दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके की घटना
अरविंद ओझा/राहुल सिंह/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

दिल्ली में पिकनिक मनाने गई एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका एक एनजीओ के साथ जुड़ी हुई थी. एनजीओ की तरफ से ही बच्चे और टीचर पिकनिक मनाने के लिए वाटर पार्क में आए हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

राजधानी के कालिंदी कुंज स्थित दिल्ली वाटर पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वाटर पार्क में एक लड़की की तैरती हुई लाश लोगों ने देखी. पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम सविता था. सविता एक एनजीओ के साथ जुड़ी हुई थी. शनिवार को सविता और एनजीओ के टीचर बच्चों के साथ वाटर पार्क में पिकनिक मनाने आए थे.

Advertisement

दोपहर तकरीबन 2 बजे वहां मौजूद लोगों ने सविता को वाटर पार्क के पूल में बेसुध हालत में देखा. फौरन सविता को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की माने तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही सविता दम तोड़ चुकी थी. सविता की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत से उसके साथी टीचर काफी हैरान हैं.

सविता की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि सविता की मौत के असल कारणों से पर्दा उठ सके. वहीं पुलिस एनजीओ के टीचर और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement