Advertisement

गुजरातः नाबालिग लड़की से बलात्कार, पीड़िता ने कहा- रेप के बाद गड्ढे में कर देते थे बंद

गुजरात में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर पिछले महीने 8 लोगों ने पीड़िता को अगवा कर लिया था. एक महीने तक उसे गड्ढे में रखा गया. आरोपी पीड़िता को महज रेप करने के लिए ही गड्ढे से बाहर निकालता था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी एक महीने से कर रहा था पीड़िता के साथ बलात्कार आरोपी एक महीने से कर रहा था पीड़िता के साथ बलात्कार
राहुल सिंह
  • गांधीनगर,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

गुजरात में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर पिछले महीने 8 लोगों ने पीड़िता को अगवा कर लिया था. एक महीने तक उसे गड्ढे में रखा गया. आरोपी पीड़िता को महज रेप करने के लिए ही गड्ढे से बाहर निकालता था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला मोरबी जिले के काटदा न्यानी गांव का है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 16 साल की लड़की को 11 नवंबर की रात परिवार के आपसी झगड़े के बाद अगवा कर लिया गया था. 13 दिसंबर को पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया. पीड़िता ने हैवानियत की दास्तां बताते हुए कहा कि उसे अगवा करने के बाद एक फार्म हाउस के गड्ढे में रखा गया था.

Advertisement

गड्ढे को लकड़ी और सीमेंट से बंद किया गया था और इसे एक तरफ से खुला रखा गया था, ताकि पीड़िता सांस ले सके. पीड़िता ने बताया कि महेश जयंती नाम का एक शख्स कथित फार्महाउस में रहता था. वह रात में उसे गड्ढे से निकालकर उसके साथ बलात्कार करता था. पुलिस को शक है कि देवीपूजक समुदाय के दो परिवारों में हुए आपसी झगड़े के बाद बदला लेने की नीयत से इस घिनौने काम को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement