Advertisement

पाकिस्तानः 'ऑनर किलिंग' का शिकार हुई 4 बच्चों की मां

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक महिला की ऑनर किलिंग के नाम पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक महिला 4 बच्चों की मां थी. मृतका के भाई ने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत की घटना
राहुल सिंह/IANS
  • सिंध,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक महिला की ऑनर किलिंग के नाम पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक महिला 4 बच्चों की मां थी. मृतका के भाई ने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, आरोपी भाई का नाम गुलाम हुसैन गोपांग है. गुलाम हुसैन को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में गुलाम ने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने कहा कि उसे अपनी बहन के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का शक था.

Advertisement

इसी बात पर उसने अपनी बहन की हत्या का प्लान बनाया और मौका पाते ही बहन को मौत के घाट उतार दिया. ऑनर किलिंग का शिकार हुई मृतका के 4 बच्चे थे. महिला के पति माहेर गोपांग ने अपनी पत्नी की हत्या के मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement