Advertisement

बिहार: तिलक समारोह में गोली लगने से डांसर की मौत

बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक तिलक समारोह में आयोजित डांस प्रोग्राम के दौरान चली गोली में एक डांसर की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएमसीएच में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच कर रही है.

बिहार के रोहतास जिले की वारदात बिहार के रोहतास जिले की वारदात
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक तिलक समारोह में आयोजित डांस प्रोग्राम के दौरान चली गोली में एक डांसर की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएमसीएच में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के उरेल बिगहा गांव निवासी वीरेंद्र महतो के यहां तिलक समारोह के मौके पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में एक युवक ने नशे की हालत में गोलीबारी कर दी. इसमें 20 वर्षीय नर्तकी नैना को गोली लग गई. नैना को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ससाराम के पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने मंगलवार को बताया कि मृतका अमरा तालाब गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस मामले की छानबीन जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement