Advertisement

बेटी ने की लव मैरिज तो पिता ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

यूपी के गाजियाबाद में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. यहां एक बेरहम बाप ने झूठी शान की खातिर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पिता बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज था. मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

रूख्सार ने परिजनों के खिलाफ जाकर शादी की थी रूख्सार ने परिजनों के खिलाफ जाकर शादी की थी
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. यहां एक बेरहम बाप ने झूठी शान की खातिर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पिता बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज था. मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की है. मृतका का नाम रूख्सार (22 वर्ष) था. रूख्सार का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी और घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. रूख्सार के पिता हनीफ ने उसे काफी समझाया.

Advertisement

शनिवार रात एक बार फिर हनीफ ने रूख्सार को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन रूख्सार नहीं मानी. गुस्से में हनीफ ने रूख्सार के दुपट्टे से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. हनीफ के बेटे ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने हनीफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बेटी की हत्या करने के बाद अब हनीफ अपने किए पर पछतावा जता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement