Advertisement

पेरिस में गोलीबारी से हड़कंप, एक गिरफ्तार, नशे में चलाईं थीं गोलियां

पेरिस में एक आदमी ने नशे की हालात में अपने अपार्टमेंट से गोलियां चलाई हैं. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

नशे में चलाई गोलियां नशे में चलाई गोलियां
लव रघुवंशी
  • पेरिस,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

पेरिस में एक आदमी ने नशे की हालात में अपने अपार्टमेंट से गोलियां चलाई हैं. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

नशे की हालत में गनमैन ने एक छोटे कैलिबर बंदूक के साथ अपने खिड़की से कई गोलियां चलाईं . घटनास्थल को पुलिस ने घेर लिया.

गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सोशल मीडिया के माध्यम से ये खबर सामने आई. गोलियां रुए बिचैट और रुए डू फाउबॉग्र-डू-मंदिर के निकट चलाई गईं. रुए बिचैट वहीं स्थान है, जिसे नवंबर 2015 में आतंकियों ने निशाना बनाया था. यहां एक शख्स ने खुलेआम गोलीबारी की थी.

Advertisement

पिछले महीने ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के बाद पेरिस और यूरोप के प्रमुख शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ब्रसेल्स हमले में 32 लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement