Advertisement

पत्नी को लेने आए पति को ससुरालियों ने लगाई आग

हरियाणा में पत्नी को लेने गए दामाद पर ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. पीड़ित युवक 60 प्रतिशत तक जल चुका है. हालत गंभीर होने की वजह से पीड़ित को दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

हरियाणा के फरीदाबाद की घटना हरियाणा के फरीदाबाद की घटना
राहुल सिंह/BHASHA
  • फरीदाबाद,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

हरियाणा में पत्नी को लेने गए दामाद पर ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. पीड़ित युवक 60 प्रतिशत तक जल चुका है. हालत गंभीर होने की वजह से पीड़ित को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद के रहने वाले जगबीर की शादी 17 साल पहले बल्लभगढ़ के जीवन नगर गौंछी निवासी युवती से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे. इसी वजह से जगबीर की पत्नी पिछले काफी वक्त से अपने मायके में रह रही थी.

Advertisement

शनिवार को जगबीर अपनी पत्नी को लेने के लिए मायके पहुंचा था, मगर युवती के परिजनों ने उसे जगबीर के साथ भेजने से साफ इंकार कर दिया. जगबीर का आरोप है कि इसी दौरान ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी.

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जगबीर को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं ससुरालियों जगबीर के आरोपों को नकारते हुए कहा कि जगबीर खुद पेट्रोल लेकर वहां आया था और बातचीत के दौरान उसने खुद को आग लगा ली.

जांच अधिकारी चतुर्भुज गुप्ता ने इस बारे में कहा कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में पीड़ित के आरोपों की जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement