Advertisement

जूसर में छिपा कर ले जा रहा था लाखों का सोना, एयरपोर्ट पर AIU ने पकड़ा

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट धारक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अधिकारियों ने लाखों रुपये का सोना बरामद किया है, जिसे वो शातिर व्यक्ति एक जूसर मिक्सर में छिपा कर ला रहा था.

AIU पकड़े गए शातिर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है AIU पकड़े गए शातिर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट धारक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अधिकारियों ने लाखों रुपये का सोना बरामद किया है. जिसे वो शातिर व्यक्ति एक जूसर मिक्सर में छिपा कर ला रहा था.

मुंबई एयर पोर्ट पर एक व्यक्ति को एयर इंडिया फ्लाईट से उतरने के बाद एआईयू के अधिकारियों ने रोक लिया. वह नई दिल्ली से मुंबई आया था. यात्री की पहचान राशिद शेख चुन्नु के रूप में हुई. जिसके पास भारतीय पासपोर्ट है. अधिकारियों ने उसके पास से एक जूसर मिक्सर बरामद किया.

Advertisement

जब एआईयू की टीम ने उस जूसर मिक्सर की खोलकर जांच की तो उनके होश उड़ गए. मिक्सर की मोटर में सोने का रिंग लगाया गया था. अधिकारियों ने उसे बाहर निकला तो उस खोखले बेलनाकार आकृति वाले सोने के रिंग का वजन 1048 ग्राम निकला. जिसकी कीमत 27 लाख रुपये से ज्यादा है.

पकड़े गए राशिद शेख के बारे में अधिकारियों ने बताया कि वह उसी सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दुबई से नई दिल्ली आया था. उसके पास बरामद जूसर मिक्सर फिलिप्स ब्रांड का था. एआईयू को पता चला कि राशिद शेख मुंबई के डोंगरी इलाके में रहता है.

कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत उसके घर की तलाश भी ली. इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बी बरामद किए गए. अब राशिद से आगे की पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि राशिद को पहले भी शेख अतीत मुंबई हवाई अड्डे पर सिगरेट की अवैध तस्करी के मामले में पकड़ा गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement