Advertisement

एटीएम काटने आया अंतरराज्यीय गिरोह का चोर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में एक ऐसा शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो एटीएम से पैसे चुराने के लिए समूचे एटीएम को काट कर ले जाया करता था. इस चोर को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो अपने गैंग के साथ एक एटीएम को काटने की फिराक में था. पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है.

पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा एटीएम काटने वाला चोर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा एटीएम काटने वाला चोर
राहुल सिंह/BHASHA
  • मुरैना,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

मध्य प्रदेश में एक ऐसा शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो एटीएम से पैसे चुराने के लिए समूचे एटीएम को काट कर ले जाया करता था. इस चोर को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो अपने गैंग के साथ एक एटीएम को काटने की फिराक में था. पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात पुलिस शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गश्त पर थी. उसी वक्त पुलिस को न्यायालय के सामने स्थित एक एटीएम पर संदिग्ध कार खड़ी दिखी. पुलिस को देखकर कार सवार युवक कार को हाईवे की तरफ लेकर भागे. पुलिस को पीछा करते देख कार सवार सभी युवक जौरी गांव के पास कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग खड़े हुए.

पुलिस की माने तो किसी वारदात की आशंका से उन्होंने एटीएम के अंदर तलाशी ली. तलाशी में उन्हें गिरोह का एक सदस्य एटीएम काटता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने फौरन शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोग एटीएम चुराने की नीयत से दिल्ली से मुरैना आए थे.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अलग-अलग राज्यों में कई एटीएम मशीनों पर हाथ साफ करने की बात कुबूली. बताते चलें कि पुलिस ने चोर के पास से कटर मशीन समेत कई औजार बरामद किए. इन्हीं औजारों की मदद से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की जा रही थी.

Advertisement

थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि मुरैना पुलिस ने न्यायालय के सामने स्थित एक बैंक के एटीएम पर हाथ साफ कर रहे एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस के मौके पर पहुंचने से चोरों की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. पुलिस को मौके पर देख गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गए. पुलिस सभी फरार हुए सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस जल्द ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है. गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में हाईवे पर बाईपास के सामने स्थित एक एटीएम को भी चोरों ने निशाना बनाया था. उस दौरान चोर एटीएम काटकर ढाई लाख रूपये निकाल ले गए थे. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement