Advertisement

बारूदी सुरंग में विस्फोट, CRPF का जवान जख्मी

विशाखापत्तनम में मुनचंगीपत मंडल के आंतरिक वनक्षेत्र में माओवादियों की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान जख्मी हो गया. यह घटना ओडिशा की सीमा पर स्थित मुनचंगीपत के धूलिपुत्तु इलाके में हुई.

विशाखापत्तनम में मुनचंगीपत की घटना विशाखापत्तनम में मुनचंगीपत की घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • रायपुर,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

विशाखापत्तनम में मुनचंगीपत मंडल के आंतरिक वनक्षेत्र में माओवादियों की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान जख्मी हो गया. यह घटना ओडिशा की सीमा पर स्थित मुनचंगीपत के धूलिपुत्तु इलाके में हुई.

पुलिस अधीक्षक डॉ. कोया प्रवीन ने बताया कि यहां के अस्पताल में घायल जवान का उपचार किया जा रहा है. वह अब खतरे से बाहर है. सीआरपीएफ के सड़क खोलने वाला दल इस इलाके में तलाशी अभियान चला रहा था, जब माओवादियों ने धूलिपुत्तु जंक्शन से करीब एक किलोमीटर दूर विस्फोट कर दिया.

वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माओवादियों ने ग्रामीण की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है. घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने बताया कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के कटगांव में नक्सलियों ने ग्रामीण ललित दुग्गा की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने दुग्गा का मंगलवार को अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने उससे कहा कि वह उनकी मदद करे. लेकिन उसने नक्सलियों की मदद करने से इंकार कर दिया.

इस बात से बौखलाए नक्सलियों ने लाठियों से पीट पीट कर दुग्गा की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से भाग गए. इसके बाद में जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया. पुलिस दल ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement