Advertisement

यूपीः जमीन के विवाद में सगे भाई को मार डाला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जमीन के एक टुकड़े की खातिर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर भाईयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • शाहजहांपुर,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जमीन के एक टुकड़े की खातिर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर भाईयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

जिले के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रमेश भारतीय ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के दुयूरिया जसवन्त गांव में गुरमीत सिंह और उसके सगे भाई अवतार सिंह के बीच 18 एकड़ जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. कई बार इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हो चुकी थी.

Advertisement

Must Read: जमीनी विवाद में एक शख्स ने अपनी भाभी के प्राइवेट पार्ट को किया जख्मी

बीती रात 40 वर्षीय अवतार सिंह अपने खेत में बने ट्यूबवेल के पास सो रहा था, तभी उसके भाई गुरमीत ने वहां पहुंचकर उसे गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने वहां अवतार सिंह को मृत अवस्था में पाया.

फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अवतार सिंह का शव कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी मंजीत कौर ने गुरमीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वारदात के बाद से ही हत्यारा भाई फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement