Advertisement

संतान न होने पर पत्नी को गायब कर रचाई दो शादी

यूपी के झांसी में एक व्यक्ति ने संतान न होने पर पत्नी को तलाक दिए बिना दो-दो शादियां कर लीं. जब पत्नी ने अपने हक की आवाज उठाई तो पति ने उसे गायब करवा दिया. वहीं बहन की खोज में पहुंचे भाई ने अब एसएसपी तक अपनी बहन की फरियाद पहुंचाई और न्याय की गुहार लगाई है.

तलाक दिए बिना दो-दो शादियां तलाक दिए बिना दो-दो शादियां
मुकेश कुमार
  • झांसी,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

यूपी के झांसी में एक व्यक्ति ने संतान न होने पर पत्नी को तलाक दिए बिना दो-दो शादियां कर लीं. जब पत्नी ने अपने हक की आवाज उठाई तो पति ने उसे गायब करवा दिया. वहीं बहन की खोज में पहुंचे भाई ने अब एसएसपी तक अपनी बहन की फरियाद पहुंचाई और न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना प्रेमनगर अंतर्गत हीरापुरा निवासी रामेश प्रसाद राय ने अपनी छोटी बहन का विवाह खुशीपुरा निवासी महेश राय के साथ किया था. उसने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था. लेकिन विवाह के बाद उसकी बहन को छह साल तक कोई भी औलाद नहीं हुई.

रमेश प्रसाद राय ने आरोप लगाया कि औलाद नहीं होने पर महेश राय ने उसकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद दूसरी शादी रचा ली. दूसरी शादी रचाने के बाद दूसरी महिला को भी औलाद नहीं हुई, इसके बाद उसे भी गायब कर तीसरी महिला को घर ले आया. एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement