Advertisement

दिल्लीः पीड़िता ने फोन कर पुलिस को दी रेप की जानकारी

राजधानी दिल्ली के एक होटल में एक लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़िता ने खुद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के कालका जी की घटना दिल्ली के कालका जी की घटना
पुनीत शर्मा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

राजधानी दिल्ली के एक होटल में एक लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़िता ने खुद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. आरोपी युवक एक बीपीओ में काम करता है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना दिल्ली के कालका जी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम कालका जी थाना पुलिस को एक लड़की ने फोन किया. फोन पर लड़की ने पुलिस को खुद के साथ बलात्कार किए जाने की बात कही. फोन पर बलात्कार की शिकायत से पुलिस भी सकते में आ गई.

Advertisement

पुलिस ने लड़की की शिकायत पर पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने संदीप नामक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. संदीप एक बीपीओ में काम करता है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ही युवक-युवती पानीपत के रहने वाले हैं और वहीं से एक-दूसरे के नजदीक आए थे.

पुलिस ने कहा, 28 वर्षीय पीड़ित युवती पिछले सात साल से दिल्ली में रह रही हैं. आरोपी संदीप ने पीड़ित युवती को झांसा देकर कई बार उसे होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कालका जी थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया. साथ ही पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement