Advertisement

दिल्लीः थाने से महज 50 मीटर दूर चले चाकू, एक की मौत

राजधानी दिल्ली में महज मामूली कहासुनी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

बदमाशों ने खुलेआम चलाए चाकू, एक युवक की मौत बदमाशों ने खुलेआम चलाए चाकू, एक युवक की मौत
पुनीत शर्मा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

राजधानी दिल्ली में महज मामूली कहासुनी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर होता रहा लेकिन पुलिस इस घटना से पूरी तरह बेखबर रही.

घटना दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की है. मृतक युवक का नाम बबलू था. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात सुनील नामक शख्स इलाके में मौजूद एक जूस की दुकान के बाहर बैठा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां आए और उन्होंने सुनील के सामने बाइक खड़ी कर दी.

Advertisement

सुनील ने उनसे बाइक थोड़ा आगे खड़ी करने को कहा. यह बात उन युवकों को बेहद नागवार गुजरी और उनके बीच कहासुनी होने लगी. बाइक सवार युवक सुनील को देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए. करीब आधे घंटे बाद तीन बाइक पर तकरीबन 8-10 युवक वहां आए और सुनील के साथ मारपीट करने लगे.

मारपीट के दौरान जो भी शख्स बीच-बचाव के लिए सामने आया, वो युवक उन सभी को चाकू मारते चले गए. इस चाकूबाजी में चार लोगों को चाकू लगे, जिनमें बबलू नाम के एक युवक की मौत हो गई. खुलेआम चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

हैरान करने वाली बात यह है कि पहाड़गंज थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर खुलेआम यह खूनी खेल खेला गया लेकिन पुलिस इस घटना से पूरी तरह अनजान दिखी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement