Advertisement

दिल्लीः 500 रुपये के खुले करवाने गए शख्स की बेरहमी से हत्या

दिल्ली में एक अधेड़ उम्र के शख्स की बेरहमी से हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. मृतक अपने घर से पांच सौ रुपये लेकर खुले करवाने के लिए निकला था.

मृतक अरुण कुमार शर्मा मृतक अरुण कुमार शर्मा
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

दिल्ली में एक अधेड़ उम्र के शख्स की बेरहमी से हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. मृतक अपने घर से पांच सौ रुपये लेकर खुले करवाने के लिए निकला था. पुलिस को शव के पास से 4 सिक्के मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना दिल्ली के कोटला विहार इलाके की है. मृतक का नाम अरुण कुमार शर्मा (45 वर्ष) था. दरअसल गुरूवार को कोटला विहार इलाके के पास स्थित एक गंदे नाले से अरुण का शव बरामद हुआ. अरुण के शव पर चोट के काफी निशान थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, अरुण के चेहरे खासकर आंखों पर किसी भारी हथियार से वार किया गया था. नाले के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को नाले में लाश पड़े होने की सूचना दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरू की तो लाश की पहचान अरुण कुमार शर्मा के रुप में की गई.

सैनिक इनक्लेव निवासी अरुण के परिवार ने बताया कि अरुण गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे. परिजनों के मुताबिक, अरुण पांच सौ रुपये के खुले करवाने और सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे. काफी देर तक अरुण जब घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की.

जिसके बाद देर शाम पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement