Advertisement

पटना से जुड़े मुंगेर में AK-47 बरामदगी के तार, पुलिस का जवान गिरफ्तार

मुंगेर से 20 एके-47 की बरामदगी के मामले में पुलिस ने बुधवार को पुलिस लाइन में छापेमारी की और धर्मवीर कुमार नाम के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अजीत तिवारी/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

मुंगेर से 20 एके-47 की बरामदगी के तार अब राजधानी पटना से भी जुड़ गए हैं. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को पुलिस लाइन में छापेमारी की और धर्मवीर कुमार नाम के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया.

AK-47 बरामदगी मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक से मिली जानकारी के आधार पर मुंगेर पुलिस बुधवार को पटना पहुंची और उन्होंने एसएसपी मनु महाराज को इससे अवगत कराया. इसके बाद पटना पुलिस की मदद से मुंगेर पुलिस ने पुलिस लाइंस में छापेमारी की और धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया.

Advertisement

मूल रूप से खगड़िया निवासी धर्मवीर के ऊपर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से हथियार तस्कर गिरोह से AK -47 केवल ₹50 हजार में खरीदा था. सूत्रों के मुताबिक धर्मवीर कुमार के तार भी हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं. मुंगेर पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी पुलिस के जवान शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे मुंगेर ले गई.

दरअसल, पिछले दिनों मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि कैसे यह गिरोह मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आर्मी आर्डिनेंस डिपो से एके-47 चुराकर मुंगेर लाया करते थे और फिर उसे आगे नक्सलियों और अपराधियों को बेच दिया करते थे.

इस गिरोह के भंडाफोड़ होने के बाद मुंगेर पुलिस ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी की तथा नदी के अंदर से, कुवैत से और जमीन में छुपा कर रखे गए 20 AK -47 बरामद किया. इस पूरे मामले में बिहार और मध्य प्रदेश समेत तकरीबन दो दर्जन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Advertisement

इस पूरे गिरोह का सरगना मंजर आलम को पिछले दिनों पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि 2012 से लेकर अब तक मध्य प्रदेश के आर्मी ऑर्डिनेंस डिपो से 60 से 70 एके-47 गायब हुए हैं. मुंगेर पुलिस ने 20 AK47 तो बरामद कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement