Advertisement

राजस्थानः बेटे ने गला रेतकर की मां की हत्या

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक इकलौते बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बीकानेर,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक इकलौते बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दिल दहला देने वाली हत्या की यह वारदात बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में हुई. थानाधिकारी संजय बोथरा ने बताया कि व्यास कॉलोनी में गुरूद्वारे के पास ही 55 वर्षीय ओमवती चौधरी अपने परिवार के साथ रहती थी. सोमवार की दोपहर उनका शव उनके कमरे में पड़ा मिला.

Advertisement

पहले मृतका के पति सज्जन सिंह ने कमरे में ओमवती की लाश पड़ी हुई देखी. उन्होंने अपने एक पडोसी को बुलाकर पुलिस को खबर देने के लिए कहा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छानबीन में पाया कि महिला के गले को काटा गया था. कमरे में खून बिखरा हुआ था.

थानाधिकारी संजय बोथरा ने बताया कि बीती रात को इस घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य घर में ही थे. सबसे पहले मृतका के पति सज्जन सिंह ने इस बात की खबर अपने पड़ोसी को दी थी. उसी ने पुलिस को फोन किया.

बोथरा ने बताया कि शक के आधार पर मृतका के पुत्र संदीप कड़वासरा को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है. जिसने प्राथमिक पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दरअसल, वह नशा करने का आदी है.

Advertisement

पुलिस ने मौके से ओमवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल में पहुंचाया. और पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement