Advertisement

दिल्लीः रेलवे स्टेशन से अगवा हुआ साढ़े तीन साल का रितिक

राजधानी दिल्ली में किडनैपिंग का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे को उसके परिवार के सामने से एक महिला ने अगवा कर लिया.

दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना
हिमांशु मिश्रा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

राजधानी दिल्ली में किडनैपिंग का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे को उसके परिवार के सामने से एक महिला ने अगवा कर लिया. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.

घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की है. अगवा किए गए बच्चे का नाम रितिक है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार दिल्ली के मुंडका इलाके में रहता है. दरअसल गुरूवार की शाम साढ़े तीन साल का रितिक अपने परिवार के साथ नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पहुंचा था.

Advertisement

यहां एक महिला ने रितिक के परिवार से बातचीत की और परिजनों से घुल-मिल गई. विश्वास जीतते ही महिला मौका पाकर रितिक को अपने साथ लेकर निकल गई. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की उम्र तकरीबन 50 साल है.

जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement