Advertisement

मध्य प्रदेशः पर्स बचाने के लिए चलती ट्रेन से गिरी महिला

मध्य प्रदेश में एक महिला के चलती ट्रेन से गिरने का मामला सामने आया है. महिला एक बदमाश से अपने पर्स को बचाने के दौरान चलती ट्रेन से नीचे गिर गई.

मध्य प्रदेश के नेपानगर की घटना मध्य प्रदेश के नेपानगर की घटना
रवीश पाल सिंह/राहुल सिंह
  • नेपानगर,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

मध्य प्रदेश में एक महिला के चलती ट्रेन से गिरने का मामला सामने आया है. महिला एक बदमाश से अपने पर्स को बचाने के दौरान चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना मध्य प्रदेश के नेपानगर इलाके की है. महिला का नाम अंजलि है और वह मुंबई के जुहू में रहने वाली है. जीआरपी के मुताबिक, 40 वर्षीय अंजलि पंजाब मेल में सफर कर रही थी. सफर के दौरान ट्रेन में एक बदमाश ने अंजलि का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की. अंजलि ने पर्स छीने जाने का विरोध किया और बदमाश को पकड़ लिया.

Advertisement

इसी दौरान अंजलि के शोर मचाने पर बदमाश चलती ट्रेन से कूद गया. वहीं इसी धक्कामुक्की में अंजलि भी चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. ट्रेन की स्पीड कम होने के चलते उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. अंजलि को इलाज के लिए जीआरपी की मदद से खंडवा लाया गया, जहां जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी हैं. खंडवा जीआरपी ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement