बिहार: प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या

बिहार में सीवान में एक युवक मनु शर्मा को एक लड़की से प्रेम करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने मनु का शव गुरुवार को एक खेत से बरामद किया. उसकी चाकू गोदकर हत्या की गई है. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करके छह को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
लड़की से प्रेम करने की सजा लड़की से प्रेम करने की सजा

मुकेश कुमार / IANS

  • सीवान,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

बिहार में सीवान में एक युवक मनु शर्मा को एक लड़की से प्रेम करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने मनु का शव गुरुवार को एक खेत से बरामद किया. उसकी चाकू गोदकर हत्या की गई है. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करके छह को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, दरौंदा थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव के रहने वाले मृतक के परिजनों का आरोप है कि मनु का अपने ही गांव एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच बुधवार की दोपहर में मनु लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी.

महाराजगंज पुलिस उपाधीक्षक एसके प्रभात ने बताया कि मनु की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. मृतक की मां के बयान के आधार पर दरौंदा थाने में अपहरण और हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement