Advertisement

कानपुरः थीम पार्क के पास युवती की गला रेतकर हत्या

यूपी में एक लड़की की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.

युवती की गला रेतकर हत्या युवती की गला रेतकर हत्या
राहुल सिंह/अभिषेक रस्तोगी
  • कानपुर,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

यूपी में एक लड़की की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कानपुर के बिठूर इलाके में मंधना से बिठूर जाने वाली रोड पर बलखंडेश्वर मंदिर के पास एक लड़की की लाश पड़ी हुई है. दरअसल युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतका की उम्र तकरीबन 18 से 20 साल है. लड़की किसी अच्छे परिवार की जान पड़ती है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त की काफी कोशिश की मगर पुलिस नाकाम रही. पुलिस आशंका जता रही है कि लड़की को कहीं बाहर से लाकर यहां मौत के घाट उतारा गया है.

बताते चलें कि जहां से पुलिस को शव बरामद हुआ है, वहां पास ही में एक थीम पार्क है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं लड़की किसी के साथ पार्क घूमने तो नहीं आई थी और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई हो. फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं पुलिस की एक टीम शव की शिनाख्त में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement