Advertisement

दिल्लीः जामिया थाने की सुरक्षा बढ़ाई गई, सड़कों पर जुटे अमानतुल्ला समर्थक

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के सरेंडर करने से पहले उनके घर के बाहर समर्थक जुटने लगे हैं. अमानतुल्ला के थाने में सरेंडर करने की खबर से जामिया नगर पुलिस स्टेशन इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस स्टेशन के बाहर CRPF की दो कंपनियों को भी तैनात किया गया हैं.

अमानतुल्ला खान अमानतुल्ला खान
हिमांशु मिश्रा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के सरेंडर करने से पहले उनके घर के बाहर समर्थक जुटने लगे हैं. अमानतुल्ला के थाने में सरेंडर करने की खबर से जामिया नगर पुलिस स्टेशन इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस स्टेशन के बाहर CRPF की दो कंपनियों को भी तैनात किया गया हैं.

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर साले की पत्नी से छेड़खानी के आरोप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, लेकिन इस बीच खुद विधायक ने इस बात का ऐलान किया है कि वो 18 सितंबर को जामिया नगर पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ़्तारी देने जा रहे हैं. विधायक अमानतुल्ला ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके ये जानकारी दी है.

Advertisement

विधायक ने अपनी गिरफ्तारी के मामले को डेंगू जैसी बीमारी से जोड़ दिया है. अमानतुल्ला ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया, 'पुलिस मुझे झूठे इल्जाम में गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन मैंने पुलिस से गुजारिश की है कि अभी आप कुछ दिन मुझे गिरफ्तार न करें, क्योंकि मेरी विधानसभा में डेंगू फैला हुआ है. इस वक्त मेरा क्षेत्र में रहना बहुत जरूरी है. मैं खुद अपनी देखरेख मैं फॉगिंग करवा रहा हूं. मैं रविवार दोपहर 12 बजे तक आपको खुद अपनी गिरफ्तारी दूंगा.'

बता दें, पिछले दिनों साले की बीवी की शिकायत के बाद अमानतुल्ला खान ने सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी थी. इसके बाद महिला के आरोप सही हैं या गलत, ये तय होने से पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधायक अमानतुल्ला को क्लीन चिट दे दी थी. डिप्टी सीएम ने कहा था, विधायक अमानतुल्ला को पारिवारिक झगड़े की वजह से गलत आरोपों में घसीटा जा रहा है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement