Advertisement

AAP विधायक जगदीप सिंह पर मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

मारपीट के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक जगदीप सिंह को रविवार को जमानत दे दी गई. रविवार शाम को ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

विधायक जगदीप सिंह पर शराब के नशे में मारपीट का आरोप लगाया विधायक जगदीप सिंह पर शराब के नशे में मारपीट का आरोप लगाया
केशव कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

दिल्ली के हरि नगर से 'आप' विधायक जगदीप सिंह पर एक वेस्ट मैनेंजमेंट कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने जमानत भी मिल गई.

वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर ने केस दर्ज कराया
हरिनगर से विधायक जगदीप के खिलाफ मोहित नाम के एक आदमी ने शराब पीकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, ट्रक पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर का काम करने वाले मोहित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर विधायक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई .

Advertisement

विधायक के खिलाफ शराब के नशे में मारपीट का आरोप
मोहित ने अपने आरोप में कहा है कि उसकी कंपनी ट्रक और ट्रैक्टर से सामान ढोती है. शुक्रवार को विधायक जगदीप सिंह ने जबरदस्ती उसका ट्रक डायवर्ट करवा दिया. विरोध करने पर मैनेजर की डंडे से पिटाई कर दी. मोहित ने बताया कि मारपीट के दौरान जगदीप ने शराब पी रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement