Advertisement

व्यापारी का अपहरण कर 9 दिन तक रखा भूखा-प्यासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कपड़ा व्यापारी का अपहरण करने और उसे कैद में नौ दिनों तक भूखा रखने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित व्यापारी की पहचान जितेंद्र जोशी 32 के रूप में हुई है. उसने भिवंडी कस्बे के कपड़ा व्यापारी मुख्य आरोपी गजानन हरड़ से 12 लाख रुपये के कपड़े खरीदे थे, लेकिन बकाए का भुगतान नहीं किया था.

महाराष्ट्र के ठाणे में हुई वारदात महाराष्ट्र के ठाणे में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • ठाणे,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कपड़ा व्यापारी का अपहरण करने और उसे कैद में नौ दिनों तक भूखा रखने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित व्यापारी की पहचान जितेंद्र जोशी 32 के रूप में हुई है. उसने भिवंडी कस्बे के कपड़ा व्यापारी मुख्य आरोपी गजानन हरड़ से 12 लाख रुपये के कपड़े खरीदे थे, लेकिन बकाए का भुगतान नहीं किया था.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कदम ने बताया कि गजानन हरड़ ने जितेंद्र जोशी का अपहरण करने और उसके परिवार से पैसे वसूल करने की साजिश रची. 29 सितंबर को हरड़ और उसके पांच दोस्तों ने जोशी का भायंदर स्थित उसके घर के पास से अपहरण कर लिया. उन लोगों ने जोशी को भिवंडी के सोनाले गांव में कपड़ा फैक्टरी के गोदाम बिना भोजन के रखा.

जोशी के अपहरण के बाद उनके परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी. स्थानीय अपराध शाखा ने जांच शुरू की और रविवार को पीड़ित को मुक्त करा लिया. जोशी बहुत कमजोर हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने हरड़, अवधूत शेलार, रमेश, मयूरेश म्हात्रे, यतीश देसाई, प्रतामेश वालवल्कर और वरूण अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

बताते चलें कि इसी साल अगस्त महीने में राजस्थान के उदयपुर में एक बुजुर्ग गुजराती व्यापारी के अपहरण के बाद सनसनी मच गई थी. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी और अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली थी. व्यापारी का नाम एस.एन. शर्मा है, जो गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता था.

Advertisement

बदमाश काफी पहले से एस.एन. शर्मा की स्कूटी का पीछा कर रहे थे. मौका पाते ही उन्होंने उनका अपहरण कर लिया. अपहरण की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. एस.एन. शर्मा उदयपुर आते-जाते रहते थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो व्यापारी के कई जगह पैसे बकाया थे, जिसे लेने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement