Advertisement

गुलशन कुमार के हत्यारे को लाया जाएगा भारत, दाऊद का खास गुर्गा है रऊफ

टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या के दोषी अब्दुर रऊफ को भारत लाया जाएगा. बांग्लादेश सरकार अब जल्द रऊफ को भारत को सौंप सकती है.

अब्दुर रऊफ अब्दुर रऊफ
जितेंद्र बहादुर सिंह/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या के दोषी अब्दुर रऊफ को भारत लाया जाएगा. बांग्लादेश सरकार अब जल्द रऊफ को भारत को सौंप सकती है.

कुख्यात अपराधी अब्दुर रऊफ दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा बताया जाता है. रऊफ को साल 2009 में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था. अब्दुर रऊफ हाल ही में बांग्लादेश जेल से रिहा किया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि साल 1997 में टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी. गुलशन कुमार की हत्या में अब्दुर रऊफ का हाथ था. हत्या के बाद से ही अब्दुर रऊफ फरार चल रहा था. फिलहाल कुख्यात अपराधी अब्दुर रऊफ को भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement