
भारत सरकार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस साल जनवरी में बलात्कार के 140 मामले दर्ज किए हैं. इनमें से 43 मामले अनसुलझे हैं. इसके अलावा छेड़छाड़ के 238 मामले दर्ज किए गए है, जिनमें से 133 अनसुलझे हैं. बुधवार को गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने यह ब्योरा राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान रखा.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में दिल्ली में बलात्कार के 2,155 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 291 अनसुलझे हैं. छेड़छाड़ के 4,165 मामले दर्ज किए गए, जिनमें ।,132 अनसुलझे हैं. वहीं, छींटाकशी के 918 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 339 अनसुलझे हैं. इस साल जनवरी में छींटाकशी के 51 मामले दर्ज किए गए हैं.
एनसीआरबी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 में बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराध के 94,172 मामले दर्ज किए गए. इनमें 10,854 रेप के मामले थे. इसी साल 8,390 ऐसे मामले देखने को मिले, जिसमें इरादतन बच्चियों की शीलता भंग की गई. वहीं, पॉस्को एक्ट के तहत 14,913 मामले दर्ज किए गए थे.
जनवरी, 2016 में हुए रेप के प्रमुख मामले
सीरियल रेपिस्ट ने किया 700 बच्चियों से रेप
16 जनवरी, 2017 को दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा सीरियल रेपिस्ट आया, जिसके खुलासे सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि पिछले 12 सालों के दौरान उसने 700 से ज्यादा बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इस दौरान वह एक बार गिरफ्तार भी हो चुका है.
हेड कांस्टेबल ने नाबालिग लड़की से किया रेप
19 जनवरी, 2017 को दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने एक नाबालिग लड़की को बहाने से अपने घर बुलाकर और उसके साथ रेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पुलिसकर्मी पीड़िता के परिजनों की पहचान वाला है. वह अक्सर लड़की के घर आया जाया करता था. यह मामला पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर इलाके का है.
दरिंदे बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
20 जनवरी, 2017 को दिल्ली में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया था. एक कलयुगी बाप काफी समय से अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप कर रहा था. पीड़िता के प्रेग्नेंट होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. यह मामला दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली वारदात
23 जनवरी, 2017 दिल्ली के तिलक नगर में भी रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई थी. यहां एक साल तक अपनी छोटी बहन के साथ बलात्कार करने और दूसरी बहन का यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पिता इस दुनिया में नहीं है और बीमार मां बिस्तर पर हैं.
इनपुट- भाषा