Advertisement

दिल्लीः पहले कार से मारी टक्कर फिर पीड़ित की ही कर दी पिटाई

राजधानी दिल्ली में रोड रेज का एक अनोखा मामला सामने आया है. दौलत और नशे के कॉकटेल में आरोपी युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को टक्कर मार दी. उसके बाद आरोपी युवक ने घायल स्कूटर सवार की मदद के बजाय उसे ही पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दौलत और नशे के कॉकटेल में कर दी पीड़ित की ही पिटाई दौलत और नशे के कॉकटेल में कर दी पीड़ित की ही पिटाई
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

राजधानी दिल्ली में रोड रेज का एक अनोखा मामला सामने आया है. दौलत और नशे के कॉकटेल में आरोपी युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को टक्कर मार दी. उसके बाद आरोपी युवक ने घायल स्कूटर सवार की मदद के बजाय उसे ही पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

साउथ ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाके कालकाजी में आज सुबह एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटर सवार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर में स्कूटर सवार घायल हो गया. कार फैजल नाम का शख्स चला रहा था. हादसे के वक्त फैजल काफी नशे में था. फैजल ने स्कूटर सवार की मदद करने के बजाय उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

चश्मदीदों के मुताबिक, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बीएमडब्ल्यू कार काफी तेज रफ्तार में थी. कार में सवार फैजल नशे की हालत में अपनी एक महिला मित्र के साथ कालकाजी इलाके से जा रहा था. अचानक स्कूटर सवार उसकी तेज रफ्तार कार के आगे आ गया. ये बात फैजल को इतनी नागवार गुजरी कि उसने स्कूटर सवार की जमकर पिटाई कर दी.

पीड़ित ने फौरन पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर नशे की हालत में आरोपी फैजल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement