Advertisement

दिल्ली को दहलाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपी कश्मीर भेजे गए

दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों में से दो को पुलिस ने कश्मीर भेज दिया. अब अशरफ नाम के दोनों आरोपियों से कश्मीर पुलिस पूछताछ करेगी.

मथुरा से गिरफ्तार आरोपी से हो रही पूछताछ मथुरा से गिरफ्तार आरोपी से हो रही पूछताछ
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों में से दो को पुलिस ने कश्मीर भेज दिया. अब अशरफ नाम के दोनों आरोपियों से कश्मीर पुलिस पूछताछ करेगी. मथुरा से गिरफ्तार एक आरोपी बिलाल अहमद वानी से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जामा मस्जिद के अल राशिद होटल से गिरफ्तार दोनों कश्मीरी युवकों का अभी तक कोई आतंकी लिंक सामने नहीं आया है. होटल के कमरा नंबर 204 में ठहरे एक आरोपी का कहना है कि वह दिल्ली में अपनी बेटी का इलाज कराने आया है.

Advertisement

उसने बताया कि पुलिस ने केवल पूछताछ की है. उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. उसने अपना आधार कार्ड और तमाम दस्तावेज दिल्ली पुलिस को दिखाए. इसके बाद पुलिस ने उनको वहां से कश्मीर भेज दिया. बताया जा रहा है कि लोकल पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि अशरफ नाम के दो शख्स कमरा नंबर 201 और 204 में ठहरे हुए थे. रविवार को पुलिस टीम आई और उन्हें अपने साथ ले गई. उनसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया. उधर, मथुरा से पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है.

बताते चलें कि 26 जनवरी के दौरान दिल्ली को दहलाने की साजिश के आरोप मथुरा से भोपाल शताब्दी से संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर दिल्ली के होटलों में छापेमारी की गई. इसके बाद जामा मस्जिद के अल राशिद होटल दो लोग गिरफ्तार हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement