Advertisement

मां की हत्या करने के बाद खुद थाने पंहुचा आरोपी बेटा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक कलयुगी बेटे ने गृह क्लेश के चलते अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मौके पर जाकर महिला की लाश बरामद कर ली पुलिस ने मौके पर जाकर महिला की लाश बरामद कर ली
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • मथुरा,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक कलयुगी बेटे ने गृह क्लेश के चलते अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या की वारदात मथुरा के थाना हाईवे की है. जहां मूलरूप से उड़ीसा की रहने वाली निर्मला देवी अपने पति सुधांशु और इकलौते बेटे सतीश के साथ पिछले 15 वर्षों से न्यू विकास नगर कॉलोनी में रह रही थी. कुछ दिन पहले निर्मला की नौकरी छूट गई. इसके बाद उसके बेटे सतीश की भी नौकरी चली गई. घर में कलेश और तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement

आर्थिक हालात कमजोर हो रहे थे लिहाजा निर्मला बार-बार अपने बेटे सतीश को नौकरी तलाश करने के लिए कहती थी, लेकिन बेटा बात को अनसुना कर देता था. बुधवार की शाम भी मां बेटे के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस बीच सतीश ने गुस्से में आपा खो दिया और गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम देने के बाद सतीश खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया और पुलिस के सामने खुद अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मौके पर जाकर पुलिस ने महिला की लाश भी बरामद कर ली. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement