Advertisement

पिता का इलाज कराने दिल्ली आए अफगानी नागरिक की चाकू मारकर हत्या

Afghanistan citizen Murder भोगल इलाके में किराए के मकान में रह रहे अफगान नागरिक की हत्या कर दी गई. मृतक दिसंबर में ही अपने बुजुर्ग पिता का इलाज करवाने भारत आया था. विदेशी नागरिक की हत्या का मामला होने से पुलिस गंभीरता से हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है.

किराए के मकान में की गई अफगान नागरिक की हत्या किराए के मकान में की गई अफगान नागरिक की हत्या
राहुल झारिया/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

दिल्ली के थाना हजरत निजामुद्दीन इलाके में अफगानिस्तान मूल के नागरिक की घर के अंदर घुसकर चाकू से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार शाम की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है.

मृतक की पहचान मोहम्मद इशाक (38) के तौर पर हुई. जो कैंसर की बीमारी से ग्रस्त अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए दिसंबर महीने में ही दिल्ली आया था और भोगल इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. वारदात के वक्त उसके पिता ट्रांसलेटर के साथ अस्पताल गए हुए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे मोहम्मद इशाक के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया. अंदर दाखिल होने पर उन्होंने देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था.

बुजुर्ग ने मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी मोहम्मद इशाक को एम्स अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि हत्यारा मृतक का परिचित था. घर में लूटपाट की बात भी सामने नहीं आई है. फिलहाल अफगानी नागरिक की हत्या पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement