Advertisement

गाड़ी की टक्कर पर गुंडों ने लिया गंडासे से बदला!

पंजाब के लुधियाना से गुंडागर्दी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हमलावरों की बाइक को टक्कर लगी तो उनके सिर पर खून सवार हो गया. करीब आधा दर्जन हमलावरों ने सड़क पर हथियार लहराए और दुकान में घुसकर एक युवक पर गंडासों से अंधाधुंध हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

गुंडागर्दी की दिल दहला देने वाली घटना गुंडागर्दी की दिल दहला देने वाली घटना
मुकेश कुमार
  • लुधियाना,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

पंजाब के लुधियाना से गुंडागर्दी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हमलावरों की बाइक को टक्कर लगी तो उनके सिर पर खून सवार हो गया. करीब आधा दर्जन हमलावरों ने सड़क पर हथियार लहराए और दुकान में घुसकर एक युवक पर गंडासों से अंधाधुंध हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
 
जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के सतजोत नगर में गुरप्रीत सिंह की आटा चक्की है. 7 मई को गुरप्रीत अपनी टाटा-407 पार्किंग में लगा रहा था. इसी दौरान 2 बाइक सवारों को  टाटा-407 से टक्कर लग गई. हादसे के बाद बाइक सवार युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद युवकों ने अपने दोस्तों को बुलाया और गुरप्रीत की दुकान में घुसकर हमला कर दिया.

हथियार लहराते हुए हमलावर दुकान में घुसे और युवक को पीटते हुए बुरी तरह घायल कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. उसमें साफ दिख रहा है कि हाथों में गंडासा, बेस बॉल के डंडे और बाकी धारदार हथियार लेकर गुंडों ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ हमले किए. उसके सिर, पीठ, हाथ और पैरों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया.

पिटाई से लहूलुहान युवक कुर्सी पर ही गिर गया. हमलावरों ने युवक को पीटने के बाद दुकान में बुरी तरह तोड़फोड़ की. टीवी और दुकान के दरवाजों के साथ-साथ भगवान का छोटा सा मंदिर भी तोड़ दिया. दुकान में बैठे युवक को घायल करने के बाद अंदर जाकर उसके भाई को भी तलाश करने की कोशिश की, उसके बाद फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement