Advertisement

पत्नी के मायके में होने का दे रहा था झांसा, एक महीने बाद घर के पीछे मिली लाश

ओडिशा के संबलपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर शव को घर के पीछे दफना दिया. वह पड़ोसियों को झांसा देता रहा कि पत्नी मायके में गई है. महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मोहम्मद सूफ़ियान
  • संबलपुर,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

ओडिशा के संबलपुर जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर शव को घर के पीछे ही दफन कर दिया. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला की पहचान सावित्री बडी के रूप में हुई है.
 
जानकारी के मुताबिक, जमनकिरा थाना क्षेत्र के बदमल रौउतापड़ा गांव में रंजन बडी का घर में किसी बात को लेकर पत्नी सावित्री से झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए शव को घर के पीछे दफन कर दिया.

Advertisement

एक महीने बाद खुला मामला 

इस हत्या का खुलासा महिला के मारे जाने के करीब एक महीने बाद हुआ. पुलिस को इस हत्या की भनक तब लगी, जब मृतक सविता के घर वालों ने कुचिंदा पुलिस थाने में सावित्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.

कुचिंदा सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी राजकिशोर मिश्रा ने बताया, "सावित्री बडी के लापता होने की शिकायत पर उसके पति रंजन बडी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. घंटों तक पूछताछ के दौरान रंजन बड़ी ने स्वीकार किया कि घरेलू विवाद के कारण उसने पत्नी सावित्री की हत्या कर उसके शव को घर के पीछे दफन कर दिया."

इसके अलावा हत्या के आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सावित्री के बारे में पड़ोसी पूछते थे. वह उन्हें झांसा देता था कि उसकी पत्नी मायके चली गई है, जिससे किसी को शक नहीं होता था.

Advertisement

फॉरेंसिक टीम जांच के बाद देगी रिपोर्ट
 
वहीं हत्या को लेकर पुलिस अधिकारी मिश्रा ने बताया कि रंजन को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम की मदद से मजिस्ट्रेट की निगरानी में दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया है. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement