Advertisement

दिल्ली: कमरे से पति-पत्नी का शव बरामद, हत्या की आशंका

बताया जा रहा है दोनों का शव बेड के ऊपर पड़ा हुआ था और कंबल से ढका हुआ था. मृतक की पहचान 55 साल के शमीम और उनकी पत्नी तसलीम के तौर पर हुई है.

संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए पति-पत्नी संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए पति-पत्नी
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर में एक घर में पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दंपति के परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. शक के आधार पर पुलिस ने मृत दंपति के बेटे को हिरासत में लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना जामिया नगर के जाकिर नगर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि दोनों के शव पर चोट के निशान मिले हैं और उनके कपड़ों पर खून के धब्बे भी मिले हैं. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पुलिस इसे हत्या का मामला बता रही है.

बताया जा रहा है दोनों का शव बेड के ऊपर पड़ा हुआ था और कंबल से ढका हुआ था. मृतक की पहचान 55 साल के शमीम और उनकी पत्नी तसलीम के तौर पर हुई है.

हालांकि साथ ही पुलिस यह भी कह रही है कि हत्या की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी. फिलहाल दंपति के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मृत दंपति का बेटा ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद वह उसी बिल्डिंग में नीचे रह रहे चाचा के पास पहुंचा कि अब्बू-अम्मी दरवाजा नहीं खोल रहे.

Advertisement

मृत दंपति के बेटे ने चाचा की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा. लेकिन जैसे ही वे कमरे में दाखिल हुए, उनके होश उड़ गए. अंदर पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में बेड पर पड़ी हुई थी.

बताया जा रहा है कमरे में ऑटोमेटिक लॉक लगा हुआ है, जो अंदर और बाहर दोनों तरफ से लगाया जा सकता है. ऐसे में संदेह पैदा होता है कि दंपति आखिर दरवाजा खोलकर बाहर क्यों नहीं आए. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही साफ हो पायेगा कि दोनों की मौत किस तरह हुई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement