Advertisement

हिमाचल से आगरा आ रही स्कूली बस का टायर फटा, 40 बच्चे घायल, ड्राइवर की मौत

आगरा के पास एक बस का टायर फट जाने से भीषण हादसा हो गया. जिसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और 40 से ज्यादा स्कूली छात्र घायल हो गए. हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर ‘झरना नाला’ के पास शुक्रवार की सुबह हुआ. बस में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र सवार थे, जो ताजमहल के स्टडी टूर पर जा रहे थे.

हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई
परवेज़ सागर/खुशदीप सहगल/मुनीष पांडे
  • आगरा,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

आगरा के पास एक बस का टायर फट जाने से भीषण हादसा हो गया. जिसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और 40 से ज्यादा स्कूली छात्र घायल हो गए. हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर ‘झरना नाला’ के पास शुक्रवार की सुबह हुआ. बस में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र सवार थे, जो ताजमहल के स्टडी टूर पर जा रहे थे.

Advertisement

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने हादसे में बस ड्राइवर के मारे जाने की पुष्टि की है. एसएसपी ने बताया कि बस में कुल 45 छात्र सवार थे. घायल छात्रों में दो की हालत नाजुक है.

सूचना मिलने एतमादपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ये जांच की जा रही है कि कहीं बस की रफ्तार तेज होने की वजह से तो टायर फटने का हादसा नहीं हुआ.

गंभीर रूप से घायल छात्रों को आगरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित आलोक भारती स्कूल के कुल 106 छात्र और स्टाफ दो बसों पर सवार होकर स्टडी टूर पर आगरा का ताजमहल देखने आ रहे थे. इन में से एक बस हादसे का शिकार हो गई.

Advertisement

जैसे ही हादसे की जानकारी मिली आगरा पुलिस-प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement