Advertisement

गुजरात में दलित छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

एक जनवरी को 19 साल की छात्रा लापता हो गई थी. 5 जनवरी को पेड़ से लटकता हुआ उसका शव मिला था. इसके बाद परिजनों ने हत्या और गैंगरेप का आरोप लगााया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

  • सोशल मीडिया पर न्याय के लिए मुहिम
  • बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला था लड़की का शव
  • परिवार का पुलिस पर लापरवाही का आरोप

गुजरात के अरावली जिले के मोडासा कस्‍बे में एक दलित छात्रा की मौत के बाद लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि 19 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप करके उसकी हत्‍या की गई है. वहीं लड़की के परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीर लापरवाही बरती है.

Advertisement

ट्विटर पर इंसाफ की मुहिम

बीते रविवार लड़की का शव बरगद के पेड़ से लटकता पाया गया था. इस कथित हत्‍याकांड को लेकर ट्विटर पर इंसाफ की मुहिम शुरू हो गई. हजारों की संख्‍या में लोग ट्वीट कर दलित छात्रा को न्‍याय दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा हा कि एक जनवरी को 19 साल की छात्रा लापता हो गई थी. 5 जनवरी को पेड़ से लटकता हुआ उसका शव मिला था. इसके बाद परिजनों ने हत्या और गैंगरेप का आरोप लगााया है. गुजरात पुलिस के रवैये से नाराज लड़की के परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया था. पुलिस के निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया जिसके बाद हत्‍या के 4 दिन बाद नौ जनवरी को शव का अंतिम संस्‍कार किया गया.

Advertisement

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने जांच करते हुए चार लोगों के खिलाफ रेप और हत्या के मामले में FIR दर्ज की है, हालांकि अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. यहां तक कि मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि भी नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement