Advertisement

अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर 5 करोड़ की लूट का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

17 किलो सोना, 32 किलो चांदी ओर 3 पिस्तौल के साथ पकड़े गए 6 लुटेरों ने अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर हुई ट्रक कि 3.5 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.

अहमदाबाद-राजकोट हाईवे अहमदाबाद-राजकोट हाईवे
लव रघुवंशी/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

अहमदाबाद ग्राम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर हुई 5 करोड़ कि लूट का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने 3.5 करोड़ के सामान के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

17 किलो सोना, 32 किलो चांदी ओर 3 पिस्तौल के साथ पकड़े गए 6 लुटेरों ने अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर हुई ट्रक कि 3.5 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट का ज्यादातर सामान हिरासत में ले लिया है. जबकि कुछ लोग जो मुंबई से यहां पर लूट को अंजाम देने आए थे, उन्हें पकड़ना और उनसे सामान बरामद करना अभी बाकी है.

Advertisement

लूट से पहले की रेकी
हालांकी पुलिस के मुताबिक इस लूट को अंजाम देने के लिये ये आरोपी डेढ महीने से अहमदाबाद के माणेक चौक कि ईश्र्वर बेचर कि आंगडिया पेढी कि रेकी कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक इस लूट को अंजाम देने के लिए ये इन लोगों ने अहमदाबाद के माणेक चौक से सामान को ट्रक में लादा और वहां से एक टीम उनका पीछा कर रही थी, जबकि दूसरी टीम आधे रास्ते से उनके पीछे गई थी. और तीसरी टीम ने ट्रक को सड़क पर रोका था.

छोटा राजन के गैंग का आदमी शामिल
वहीं 24 घंटे से भी कम वक्त में पुलिस ने ज्यादा से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सामान को भी रिकवर किया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों के साथ मुंबई में छोटा राजन गैंग के साथ काम करने वाला एक आरोपी सुनील पवार भी शामिल है. सुनील इससे पहले तीन बार फिरौती के मामले में जेल जा चुका है. उसने मुंबई के गिरोह और अहमदाबाद के गिरोह के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया. इसमें कुल 15 लोग शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement