Advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार नहीं, वकील भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर

उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उनके वकील की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. एम्स के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार इलाज और देखरेख कर रही है. हालांकि, दोनों की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है.

AIIMS में चल रहा उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज AIIMS में चल रहा उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उनके वकील की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. दोनों को एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था, जहां इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक कि पीड़िता के वकील की हालत में कोई सुधार नहीं है. वो अब भी कोमा में हैं. उनको एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है.

Advertisement

एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल डिवीजन की चेयरपर्सन डॉ आरती विज ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके बताया कि डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार इलाज और देखरेख कर रही है. दोनों की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव पीड़िता और उनके वकील को एम्स में भर्ती किए जाने का फरमान सुनाया था. इसके बाद पीड़िता को एयरलिफ्ट करके सोमवार को एम्स लाया गया था. पीड़िता के बाद मंगलवार को उनके वकील को एम्स में शिफ्ट किया गया था.

इससे पहले दोनों का इलाज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्‍पिटल में चल रहा था. 28 जुलाई को हुए हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हादसे के पीछे उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हाथ होने की बात कही जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

Advertisement

वहीं, बुधवार को उन्नाव रेप कांड को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के 4 जून 2017 को पीड़िता के साथ बलात्कार करने और शशि सिंह के साजिश में शामिल होने के आरोप सही हैं. सीबीआई ने बताया कि पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने शशि सिंह कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गया था. इस दौरान पीड़िता ने सीबीआई को जो बयान दिए थे, उसको भी सीबीआई ने कोर्ट के सामने रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement