Advertisement

बम की धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके गए काठमांडू जाने वाले दो विमान

एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI215 और जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W 260 आईजीआई एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले थे. उसी समय एक अज्ञात शख्स ने फोन करके दोनों विमानों में बम रखने की धमकी दी. इसके तुरंत बाद दोनों विमानों को खाली करा दिया गया.

आईजीआई एयरपोर्ट पर रोके गए दो विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर रोके गए दो विमान
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

बम की धमकी के बाद काठमांडू जाने वाले एअर इंडिया और जेट एयरवेज के विमान को बुधवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. यह धमकी फोन के जरिए दी गई थी. इसके तुरंत बाद यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहर निकाल लिया गया. सुरक्षा एजेंसियां दोनों विमानों की तलाशी ले रही हैं. इसके बाद ही दोनों विमानों को उड़ने की इजाजत दी जाएगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI215 और जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W 260 आईजीआई एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले थे. उसी समय एक अज्ञात शख्स ने फोन करके दोनों विमानों में बम रखने की धमकी दी. इसके तुरंत बाद दोनों विमानों को खाली करा दिया गया. जेट एयरवेज में 122 यात्री सवार थे. सुरक्षा एजेंसियां विमान की तलाशी ले रही हैं.

बताते चलें कि बीते सोमवार को भी काठमांडू जाने वाली स्पाइस जेट विमान में बम रखने की धमकी मिली थी. इस विमान में 104 यात्री सवार थे. एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को फोन करके बताया था कि विमान में सीट संख्या 18 के नीचे एक गिफ्ट बॉक्स रखा हुआ है. यह कॉल करीब 12.55 बजे आई थी. इसके तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. हालांकि, ये अफवाह था.

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
इसी सप्ताह मुंबई एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. एक अज्ञात नंबर से आई कॉल में कहा गया था कि दो फरवरी से पहले मुंबई एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद मुंबई शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया. इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा एक खत भी मिला है. लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था. हालांकि, पुलिस ने धमकी भरे फोन की पुष्टि की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement