Advertisement

अजमेर दरगाह धमाका: 11 साल बाद गुजरात में पकड़ा गया आरोपी

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक बयान में कहा कि एनआईए के मुताबिक नायर ने कथित तौर पर राजस्थान की इस प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर बम रखने वालों को बम की आपूर्ति की थी और वह मौके पर मौजूद भी था.

अजमेर दरगाह धमाका (तस्वीर: इंडिया टुडे) अजमेर दरगाह धमाका (तस्वीर: इंडिया टुडे)
परमीता शर्मा/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गुजरात के भरूच से रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बीते 11 सालों से फरार था. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपी सुरेश नायर पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक बयान में कहा कि एनआईए के मुताबिक नायर ने कथित तौर पर राजस्थान की इस प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर बम रखने वालों को बम की आपूर्ति की थी और वह मौके पर मौजूद भी था.

Advertisement

बता दें कि 11 अक्टूबर 2007 में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 अन्य घायल हुए थे. एटीएस ने कहा कि भरूच से पकड़े जाने के बाद नायर को आगे की जांच के लिये अहमदाबाद ले जाया गया. वह गुजरात के खेड़ा जिले के थसारा का रहने वाला है.

एजेंसी ने बताया कि गुजरात एटीएस के अधिकारियों को एक पुख्ता सूचना मिली थी कि सुरेश नायर निकट भविष्य में भरूच में शुक्लतीर्थ आएगा, जिसके बाद उस जगह कड़ी नजर रखी जाने लगी. उसे मौके से पकड़ा गया. इसमें कहा गया कि उसे एनआईए को सौंपा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement