Advertisement

अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी ने दी सऊदी अरब में हमले की धमकी

एक ऑनलाइन संदेश में जवाहिरी ने अपने समर्थकों से हमले के लिए आह्वान करते हुए कहा कि वे राजतंत्र को उखाड़ फेंकें. राजतंत्र कभी भी लोगों की हिफाजत नहीं करेगा. शिया धर्मगुरू निम्र अल की हत्या क्षेत्र में वर्चस्व के लिए सऊदी-ईरानी प्रतिस्पर्धाओं में से एक है.

अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी
मुकेश कुमार/BHASHA
  • दुबई,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने सऊदी अरब द्वारा करीब 40 जिहादियों को मौत की सजा दिए जाने का बदला लेने के लिए वहां हमले की धमकी दी है. उसने सऊदी अरब के लोगों से आग्रह किया कि वे सत्तारूढ़ परिवार के राजतंत्र को उखाड़ फेंके.

एक ऑनलाइन संदेश में जवाहिरी ने अपने समर्थकों से हमले के लिए आह्वान करते हुए कहा कि वे राजतंत्र को उखाड़ फेंकें. राजतंत्र कभी भी लोगों की हिफाजत नहीं करेगा. शिया धर्मगुरू निम्र अल की हत्या क्षेत्र में वर्चस्व के लिए सऊदी-ईरानी प्रतिस्पर्धाओं में से एक है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब ने 2 जनवरी को 47 लोगों को मौत की सजा दी थी. उनमें से अधिकतर को 2003 से 2004 के बीच देश में अल कायदा के हमलों में शामिल होने के मामले में दोषी ठहराया गया था. उन लोगों में प्रमुख शिया धर्मगुरू निम्र अल निम्र भी थे.

जानिए कौन है अयमान अल जवाहिरी
ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अयमान अल जवाहिरी अल कायदा प्रमुख बना था. उसका जन्म 19 जून, 1951 को मिस्र में हुआ था. उसने आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले काहिरा विश्वविद्यालय से सर्जरी में मास्टर डिग्री हासिल की थी. वह अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है.

ऐसे जिहाद में शामिल हुआ था जवाहिरी
जवाहिरी अफगानिस्तान पर सोवियत कब्जे का विरोध करने के लिए कट्टरपंथी इस्लामिक जिहाद में शामिल हुआ था. इसी दौरान उसकी मुलाकात अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन से हुई थी. उसे चेचन्या में जिहादियों की भर्ती के लिए हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में जवाहिरी
मिस्र में 62 पर्यटकों की मौत का इल्जाम लगने के बाद अल जवाहिरी का नाम एफबीआई की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो गया. अलकायदा दुनियाभर में आतंकी संगठनों में सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है. इस उग्रवादी संगठन की स्थापना 1989 में ओसामा बिन लादेन ने की थी.

अल कायदा ने किया था 9/11 का हमला
ओसामा के नेतृत्व में ही अलकायदा ने अमेरिका में 9/11 का हमला किया था. इसके बाद अफगान युद्ध शुरू हुआ, जो मई 2012 में लादेन की मौत के साथ खत्म हुआ. अब यह संगठन अल-जवाहरी के नेतृत्व में अपना नेटवर्क फिर से मजबूत करने में लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement