Advertisement

बेटे से झूठी शिकायत करती थी बुजुर्ग महिला, बहू-पोती ने मिलकर मार डाला

Horror Murder at Home ना जाने घर में क्या हुआ कि रमेश की पत्नी और बेटी ने गुलकंदी देवी पर हमला कर दिया. मां-बेटी ने बुजुर्ग महिला के सिर पर लाठी से कई वार किए. यही नहीं मार-मारकर उसकी पसलियां भी तोड़ दीं.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक) पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक)
परवेज़ सागर
  • अलवर,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला को उसकी बहू और पोती ने मिलकर मार डाला. पुलिस के मुताबिक कत्ल की इस वारदात को इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि मृतका की हड्डियां तक तोड़ दी गईं और उसका चेहरा भी किसी भारी वस्तु से कुचल दिया गया. मृतका के सिर पर भी कई वार किए गए थे.

Advertisement

कत्ल का ये मामला अलवर के हरसाना गांव का है. जहां रमेश मीणा अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके परिवार में पत्नी शीला और बेटी नीतू के अलावा 80 वर्षीय उनकी मां गुलकंदी देवी भी थी. दो दिन पहले रमेश मीणा काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान ना जाने घर में क्या हुआ कि रमेश की पत्नी और बेटी ने गुलकंदी देवी पर हमला कर दिया. मां-बेटी ने बुजुर्ग महिला के सिर पर लाठी से कई वार किए. यही नहीं मार-मारकर उसकी पसलियां भी तोड़ दीं.

मां-बेटी का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. दोनों ने पानी की मोटर से जमीन पर पड़ी वृद्धा गुलकंदी के चेहरे को कुचल डाला. वो दोनों उस पर तब तक वार करती रही, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इससे पहले भी शीला और नीतू ने उसे करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी.

Advertisement

जब रमेश शाम को घर आया तो मां का ये हाल देखकर उसके होश उड़ गए. उसने अपनी पत्नी और बेटी से इस बारे में पूछताछ की तो वे कोई सीधा जवाब नहीं दे पाई. तब उसने पुलिस बुला ली. उसने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी और बेटी को नामजद कर दिया.

पुलिस ने जब शीला और नीतू से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. दोनों ने पुलिस को बताया कि गुलकंदी देवी हर वक्त घर में कलेश करती थी. बात-बात पर उनसे झगड़ा करती थी. वो अपने बेटे रमेश से उनकी झूठी शिकायतें करती थी और फिर रमेश उनकी जमकर पिटाई करता था. इसलिए उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement