Advertisement

अमेरिकाः सिनसिनाटी में फायरिंग, हमलावर सहित 4 की मौत

दिल दहला देने वाली इस वारदात में यह साफ नहीं है कि क्या हमलावर ने खुद को गोली मारी या फिर पुलिसकर्मियों ने उसे मार गिराया. हमलावर की पहचान 29 वर्षीय ओहायो निवासी प्रेज के रूप में हुई है.

हमलावर युवक ओहायो का स्थानीय निवासी बताया जा रहा है हमलावर युवक ओहायो का स्थानीय निवासी बताया जा रहा है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

अमेरिका के एक शहर की बड़ी इमारत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक सिरफिरे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि संदिग्ध हमलावर भी मारा गया. यह वारदात एक बैंक में हुई.

मामला ओहायो के सिनसिनाटी शहर का है. जहां गोलीबारी में हमलावर सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सिनसिनाटी पुलिस विभाग ने इस घटना के संबंध में ट्वीट कर बताया कि इस हमले में पांच लोग घायल हो हुए हैं, जबकि तीन की मौत हो गई है. संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है.

Advertisement

समाचार एजेंसियों के मुताबिक यह वारदात 30 मंजिल वाली इमारत में हुई. इस इमारत में फिफ्थ थर्ड बैंक और अन्य ऑफिस हैं. पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी हमलावर गोलीबारी करते हुए बैंक की लॉबी में जा घुसा.

हालांकि इस घटना में अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या बंदूकधारी हमलावर ने खुद को गोली मारी या फिर पुलिसकर्मियों ने उसे मार गिराया. हमलावर की पहचान 29 वर्षीय ओहायो निवासी प्रेज के रूप में हुई है.

इस वारदात के बाद पूरी इमारत में दहशत है. पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement