Advertisement

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के अपहृत बेटे को अमेरिकी, अफगानी सैनिकों ने छुड़ाया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के अपहृत बेटे अली हैदर गिलानी को अमेरिका और अफगानिस्तान की सेनाओं के एक संयुक्त अभियान के तहत अफगानिस्तान से तीन साल बाद मुक्त करा लिया गया.

अली हैदर को तीन साल तक अफगानिस्तान में बंधक बनाकर रखा गया अली हैदर को तीन साल तक अफगानिस्तान में बंधक बनाकर रखा गया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के अपहृत बेटे अली हैदर गिलानी को अमेरिका और अफगानिस्तान की सेनाओं के एक संयुक्त अभियान में अफगानिस्तान से मंगलवार को छुड़ा लिया गया. संदिग्ध तालिबान आतंकियों ने तीन साल पहले अली हैदर का अपहरण कर लिया था.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि अफगानी और अमेरिकी सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में अली हैदर गिलानी को अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में ढूंढ निकाला. अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अतमार ने विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज को फोन पर इस बात की खबर दी.

Advertisement

अतमार ने सरताज अजीज को फोन पर बताया कि अली हैदर गिलानी को गजनी प्रांत में ढूंढ निकाला गया है. अली को पाकिस्तान पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले उनकी आवश्यक चिकित्सा जांच की जा रही है.

हैदर को छुड़ाए जाने की खबर सबसे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्विटर पर दी. बिलावल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी को अफगानिस्तान के राजदूत ने फोन करके बताया कि अफगानिस्तान में एक सफल अभियान में अली हैदर गिलानी को छुड़ा लिया गया है.

बताते चलें कि अली हैदर को मुल्तान में 9 मई, 2013 को बंदूकधारियों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वह मुल्तान के फारख टाउन में एक समर्थक के घर के बाहर नुक्कड़ सभा से निकल रहे थे. अपहरण की इस घटना के दो दिन बाद वहां आम चुनाव होने थे. जिसमें वह भी उम्मीदवार थे. अपहरण की इस घटना में अली हैदर गिलानी के दो साथियों को मार दिया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले दो महीने पहले पंजाब के मरहूम गवर्नर सलमान तासीर के अपहृत बेटे को पाकिस्तानी सेना ने क्वेटा के से एक अभियान में छुड़ाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement