Advertisement

अंडमान: आदिवासियों के बीच ईसाई धर्म का प्रचार करने पहुंचे अमेरिकी नागरिक की हत्या

उत्तरी सेंटिनल द्वीप सेंटिनेलिस का गढ़ है, जो एक स्वदेशी जनजाति है. वो किसी भी बाहरी इंसान से संपर्क नहीं रखना चाहते. वो उनके क्षेत्र में किसी का आना पसंद नहीं करते.

सेंटिनली आदिवासियों की यह दुर्लभ तस्वीर इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा ली गई थी सेंटिनली आदिवासियों की यह दुर्लभ तस्वीर इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा ली गई थी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के एक द्वीप पर एक अमेरिकी व्यक्ति की हत्या कर दी गई. माना जा रहा है कि इस वारदात को एक जनजाति के लोगों ने अंजाम दिया है, जो बाहरी लोगों के वहां आने या उनसे संपर्क करने का विरोध करते हैं.

एएनआई के मुताबिक मृतक अमेरिकी नागरिक की पहचान जॉन एलन चौ के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस हत्याकांड के बाद हरकत में आई पुलिस ने अंडमान द्वीप समूह से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतक चौ एक मिशनरी थे जो ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए सेंटिनलीज़ से मिलना चाहते थे. एक अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि चौ पहले भी पांच बार अंडमान-निकोबार द्वीपों का दौरा कर चुके थे. वे ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए सेंटिनली जनजातियों से मिलने की इच्छा रखते थे.

जानकारी के मुताबिक जॉन एलन चौ एक मछुआरे की मदद से पिछले पांच दिन से उत्तरी सेंटीनेल द्वीप में घूम रहे थे. पुलिस ने मंगलवार को उनकी हत्या का मामला दर्ज किया है.

उत्तरी सेंटिनल द्वीप सेंटिनेलिस का गढ़ है, जो एक स्वदेशी जनजाति है. वो किसी भी बाहरी इंसान से संपर्क नहीं रखना चाहते. वो उनके क्षेत्र में किसी की आमद को स्वीकार नहीं करते हैं. भारतीय कानून सेंटिनली लोगों की रक्षा करता है. उनकी संख्या 50 से कम होने का अनुमान है. वे पैसे का उपयोग नहीं करते हैं.

Advertisement

उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है. उनके साथ कोई संपर्क या उनके निवास क्षेत्रों में प्रवेश अवैध घोषित है. सेंटिनली लोगों के वीडियो भी लेना प्रतिबंधित है. 2017 में सरकार ने स्पष्ट किया था कि सेंटिनेलियों को आदिवासी जनजाति के रूप में पहचाना जाता है. उन्हें दिखाए जाने वाले वीडियो सोशल मीडिया या इंटरनेट पर अपलोड नहीं किए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement